Rajasthan के Fatehpur में Minus 1.8 और Mount Abu में माइनस 1 डिग्री तक गिरा पारा | वनइंडिया हिंदी

2020-12-18 18

Outbreak of winter continues in Rajasthan. Life is being severely affected by the scorching cold. A drop in mercury is being recorded daily. The Meteorological Department has issued Orange Alert for 9 districts. The mercury has reached below the point in Shekhawati region of the state. Here mercury minus 1.8 degree Celsius has been recorded in Fatehpur. Fog is also seen in many parts of the state.

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बरकरार है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. रोजाना पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के शेखावाटी इलाके में पारा जमाव बिन्दु से नीचे पहुंच गया है. यहां फतेहपुर में पारा माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का भी प्रकोप देखा जा रहा है.

#Rajasthan #Fatehpur #MountAbu

Videos similaires